रामगढ़: BFCL प्लांट के प्रदूषण के खिलाफ आज निकाली जाएगी जनता की पैदल यात्रा

Spread the News

रामगढ़, 11 जनवरी 2026। बिहार फाउंड्री एंड कास्टिंग्स लिमिटेड प्लांट से लगातार फैल रहे प्रदूषण के विरुद्ध स्थानीय जनता का आक्रोश चरम पर पहुंच गया है। आज रांची रोड इलाके से “रामगढ़ खाली करो, जनता आती है” जैसे नारों के साथ सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरेंगे और प्रदूषण विरोधी पैदल यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा सुबह 10:00 बजे रांची रोड से शुरू होकर शहर के प्रमुख सुभाष चौक तक पहुंचेगी।

प्रदर्शन में महिलाएं, पुरुष, युवा और बच्चे शामिल होंगे। हाथों में बैनर, तख्तियां और पोस्टर लेकर लोग नारे लगाएंगे- “स्वच्छ हवा हमारा हक है”, “पॉल्यूशन जीरो करो”, “हमारा स्वास्थ्य पहले”। बिहार फाउंड्री एंड कास्टिंग्स लिमिटेड प्लांट से निकलने वाला काला धुआं, जहरीली गैसें और धूल हवा, पानी व मिट्टी को दूषित कर रही है, जिससे सांस की बीमारियां, त्वचा रोग और आंखों में जलन जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं।

लोगों के मुख्य मांगें हैं कि प्लांट में उन्नत प्रदूषण नियंत्रण उपकरण लगाए जाएं, जेएसपीसीबी द्वारा तत्काल जांच हो और आवश्यकता पड़ने पर प्लांट बंद किया जाए। यह आंदोलन अप्रैल 2025 से जारी है, जब महिलाओं ने “पॉल्यूशन जीरो” का अल्टीमेटम दिया था। दिसंबर 2025 में भी बड़ा मार्च निकला, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

प्रदर्शनकारी कहते हैं, “रामगढ़ मुख्यमंत्री का गृह जिला है, फिर भी हमारी आवाज अनसुनी है।” आज की यात्रा इस समस्या को और तेजी से उजागर करेगी। यदि मांगें पूरी नहीं हुईं, तो आंदोलन और तेज होगा। यह जनता का वैध संघर्ष है, जो स्वास्थ्य और पर्यावरण की रक्षा के लिए लड़ रही है।