रांची, 8 जनवरी 2026: झारखंड की राजधानी में पारे के लगातार गिरावट और शीतलहर की गंभीर स्थिति को ध्यान में रखकर जिला प्रशासन ने छात्रों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए अहम कदम उठाया है। उपायुक्त द्वारा जारी नवीनतम निर्देश के तहत रांची जिले के सभी सरकारी, निजी, सहायता प्राप्त एवं अल्पसंख्यक संस्थानों में नर्सरी से बारहवीं कक्षा तक की शैक्षणिक गतिविधियां 9 जनवरी (शुक्रवार) एवं 10 जनवरी (शनिवार) 2026 को पूर्ण रूप से स्थगित कर दी गई हैं।
भारत मौसम विज्ञान विभाग के येलो अलर्ट तथा ठंड की बढ़ती तीव्रता के आधार पर यह फैसला लिया गया। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने पहले ही 6 से 8 जनवरी तक प्रदेशव्यापी अवकाश घोषित किया था, लेकिन रांची में सर्दी का असर अधिक होने से स्थानीय स्तर पर दो दिन अतिरिक्त बंदी की गई।
आदेश में विशेष प्रावधान रखा गया है कि यदि इन दिनों कोई पूर्वनिर्धारित परीक्षा हो, तो संस्थान प्रबंधन अपनी सुविधानुसार उसे आयोजित कर सकता है। इसी तरह दसवीं एवं बारहवीं की कक्षाओं के लिए भी स्कूलों को जरूरत के अनुसार निर्णय लेने की स्वतंत्रता दी गई है।
हालांकि छात्रों को राहत मिली है, लेकिन सभी शिक्षकों तथा गैर-शिक्षण कर्मचारियों की स्कूल में समय पर हाजिरी एवं कार्य अनिवार्य रहेगा।
प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चे घर पर ही रहें, गर्म कपड़े पहनें तथा ठंड से बचाव करें। मौसम पर नजर रखी जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर आगे निर्देश जारी होंगे।