रामगढ़ एसपी अजय कुमार का देर रात औचक निरीक्षण, जिले में चला एंटी-क्राइम चेकिंग अभियान

Spread the News

रामगढ़,07 जनवरी: जिले के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार  कल आधी रात को अचानक शहर के मुख्य चौक-चौराहों और संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा किया ताकि सुरक्षा व्यवस्था का व्यक्तिगत रूप से जायजा ले सकें।

उन्होंने चट्टी बाजार, सुभाष चौक,थाना चौक, कुजू, नईसराय, रांची रोड, नया मोड़ तथा कुजू थाना क्षेत्र जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर जाकर पुलिस बल के चाक-चौबंद का निरीक्षण किया।

इस दौरान एसपी ने ड्यूटी पर मौजूद थाना प्रभारियों और जवानों से बातचीत की तथा संदिग्ध लोगों और किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने के सख्त निर्देश दिए।

उनके आदेश पर पूरी रात जिले भर में एंटी-क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें वाहन जांच, रात्रि गश्त और अन्य सुरक्षा उपायों की गहन समीक्षा की गई।

एसपी अजय कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कानून-व्यवस्था के मामले में किसी भी स्तर पर लापरवाही या समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिले में शांति और नागरिकों की सुरक्षा बनाए रखना पुलिस की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे एंटी-क्राइम अभियान नियमित रूप से चलते रहेंगे और भविष्य में भी जारी रहेंगे।

यह कदम जिले में अपराध नियंत्रण को और मजबूत करने तथा पुलिस की सक्रियता बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय पहल है।