नई दिल्ली, 6 जनवरी 2026: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर 30 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं। फीस जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी और फॉर्म सुधार की विंडो 2-4 फरवरी तक खुलेगी। परीक्षा 11 से 31 मई 2026 तक कंप्यूटर बेस्ड मोड में होगी।
इस बार बड़ी खबर यह है कि भाग लेने वाली यूनिवर्सिटीज की संख्या घटकर 218 रह गई है, जो पिछले वर्ष 241 थी। कुल 23 संस्थान बाहर हो गए, जिनमें अधिकांश प्राइवेट यूनिवर्सिटीज हैं। प्राइवेट संस्थानों की संख्या 126 से घटकर 103 हो गई। प्रमुख नामों में अमिटी यूनिवर्सिटी, बेनेट यूनिवर्सिटी, अदानी यूनिवर्सिटी आदि शामिल हैं।
विशेषज्ञों का मानना है कि रिजल्ट में देरी, लंबी काउंसलिंग प्रक्रिया से अकादमिक कैलेंडर प्रभावित होना और अपनी अलग प्रवेश परीक्षा आयोजित कर स्वायत्तता बनाए रखने की इच्छा मुख्य कारण हैं। सेंट्रल और स्टेट यूनिवर्सिटीज में मामूली कमी आई है, जबकि डीम्ड एवं अन्य सरकारी संस्थानों में थोड़ी बढ़ोतरी हुई।
हर साल 14-15 लाख छात्र कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट देते हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आधार कार्ड, डिजिलॉकर और 10वीं मार्कशीट से मैचिंग डिटेल्स भरने की सलाह दी है। केवल 12वीं पास या प्रतियोगिता में शामिल होने वाला छात्र ही पात्र हैं। यह बदलाव छात्रों के विकल्प सीमित कर सकता है, लेकिन प्रमुख सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अब भी अनिवार्य बना हुआ है।