कोलकाता, 5 जनवरी 2026: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनके भाई मोहम्मद कैफ को पश्चिम बंगाल में चल रही स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन प्रक्रिया के तहत चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है। दोनों को मतदाता सूची में प्रोजेनी मैपिंग और सेल्फ-मैपिंग संबंधी तकनीकी गड़बड़ियों के कारण असिस्टेंट इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर के सामने पेश होने को कहा गया है।
शमी कोलकाता म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के रासबिहारी विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 93 में दर्ज मतदाता हैं। वार्ड काउंसलर मौसमी दास ने पुष्टि की कि शमी को सुनवाई का नोटिस मिल चुका है। हालांकि, शमी इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल टीम के साथ व्यस्त हैं, इसलिए वे निर्धारित तारीख पर पेश नहीं हो सके। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर सुनवाई की नई तारीख मांगी है।
यह मामला पश्चिम बंगाल की मतदाता सूची के बड़े संशोधन का हिस्सा है। 16 दिसंबर 2025 को जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में 58.21 लाख नाम हटाए गए थे, मुख्य रूप से मृतक, स्थानांतरित, डुप्लीकेट या अनट्रेसेबल वोटर्स के कारण। दावे-आपत्तियां और सुनवाई की प्रक्रिया 15 जनवरी तक चलेगी, जबकि अंतिम सूची 14 फरवरी 2026 को प्रकाशित होगी।
शमी और चुनाव आयोग की ओर से इस पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इस प्रक्रिया को 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची को साफ-सुथरा बनाने की कोशिश बताया जा रहा है, हालांकि इस पर सियासी विवाद भी गहरा रहा है।