नगर निकाय चुनाव में देरी के खिलाफ भाजपा का बड़ा ऐलान: 7 जनवरी को रामगढ़ में महाधरना

Spread the News

रामगढ़, 05 जनवरी: नगर निकाय चुनावों में बार-बार हो रही देरी से क्षुब्ध भारतीय जनता पार्टी ने अब आंदोलन का रास्ता चुना है। पार्टी ने 7 जनवरी को नगर परिषद कार्यालय के बाहर बड़े धरने का ऐलान किया है। इसकी तैयारी के लिए जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

राकेश प्रसाद ने बैठक में हेमंत सोरेन सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि चुनाव टालकर सरकार लोकतंत्र को कमजोर कर रही है और सरकारी संसाधनों का निजी हितों के लिए दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा आंदोलन के जरिए सरकार को जल्द चुनाव कराने तथा दलीय आधार पर ईवीएम से मतदान कराने पर मजबूर करेगी। मांग पूरी न होने पर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।

बैठक में एसआईआर संबंधी सरकारी भ्रम को दूर करने के लिए जनसंपर्क अभियान और केंद्र की जय राम जी योजना का व्यापक प्रचार करने का निर्णय लिया गया। स्वागत प्रवीण मेहता ने तथा संचालन जिला महामंत्री राजू चतुर्वेदी ने किया।

सभी नेताओं ने संकल्प लिया कि 7 जनवरी का धरना जनता के आक्रोश का प्रतिरुप बनेगा और इसमें भारी जनसमर्थन जुटाया जाएगा। बैठक में रंजीत कुमार सिन्हा, डॉ संजय प्रसाद सिंह, राजू कुशवाहा, महेंद्र प्रजापति, प्रिया करमाली, उमेश प्रसाद, आनंद बेदिया, प्रो आलोक कुमार, भीमसेन चौहान, मनोज गिरि, संजय कुमार साह, सुशांत पांडेय और रूपा देवी सहित शहर के प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे।