रांची/देवघर, 04 जनवरी। भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार रविवार से झारखंड में दो दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। इस दौरे का उद्देश्य राज्य में धार्मिक स्थलों की यात्रा के अलावा मतदाता सूची के विशेष संशोधन कार्य की प्रगति का प्रत्यक्ष निरीक्षण करना है।
प्रवास के प्रथम दिवस में आयुक्त देवघर में रहेंगे। वे प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर तथा नौलखा मंदिर में पूजन करेंगे। दिन में वे देवघर एम्स का अवलोकन करेंगे तथा वहां स्वास्थ्य सुविधाओं व प्रशासनिक व्यवस्था की जानकारी प्राप्त करेंगे। सायंकाल में एक बार फिर बैद्यनाथ मंदिर में आराधना करेंगे।
दौरे के अगले दिन सोमवार को बासुकीनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे। तत्पश्चात दुमका पहुंचकर बूथ स्तर के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इस बैठक में 2003 की आधार मतदाता सूची व वर्तमान सूची के बीच पैतृक संबंधों की मैपिंग से जुड़ी कठिनाइयों पर गहन विमर्श होगा। आयुक्त स्वयं बीएलओ से बातचीत कर स्थानीय स्तर की बाधाओं को समझेंगे तथा उनके निवारण के उपाय सुझाएंगे।
यह प्रवास उस समय हो रहा है जब राज्य में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान चल रहा है। इस प्रक्रिया के तहत पुरानी व नई मतदाता सूचियों का मिलान किया जा रहा है ताकि सूची को अधिक सटीक बनाया जा सके। पूरे राज्य में बीएलओ इस कार्य में जुटे हुए हैं।
इस दौरान झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के. रवि कुमार के साथ-साथ आयोग व जिला प्रशासन के उच्च अधिकारी उपस्थित रहेंगे। बैठक से निकले सुझावों के आधार पर चुनावी व्यवस्थाओं को और मजबूत करने के कदम उठाए जा सकते हैं।
सूत्रों का कहना है कि यह दौरा औपचारिक भेंट के अतिरिक्त भविष्य में होने वाले चुनावों की जमीनी तैयारी का मूल्यांकन करने का भी माध्यम है।