सीसीएल की लोकप्रिय CSR योजना “CCL के लाल एवं CCL की लाडली” के 2026-28 बैच के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू  

Spread the News

रांची, 2 जनवरी 2026: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड ने अपने कमांड क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्र-छात्राओं के इंजीनियरिंग सपनों को साकार करने वाली प्रसिद्ध सीएसआर योजना ‘सीसीएल के लाल एवं सीसीएल की लाडली’ के 2026-28 बैच के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह योजना 2012 से चल रही है और अब तक सैकड़ों छात्रों को IIT, NIT जैसे संस्थानों में प्रवेश दिला चुकी है।

इस बैच में कुल 40 सीटें हैं- 20 लड़कों तथा 20 लड़कियों के लिए। चयनित छात्रों को पूर्णतः निःशुल्क सुविधाएं मिलेंगी, जैसे रांची के DAV गांधीनगर स्कूल में +2 शिक्षा, अलग-अलग हॉस्टल, IIT पासआउट CCL अधिकारियों द्वारा JEE मेन्स/एडवांस कोचिंग, ऑल इंडिया टेस्ट सीरीज एवं मेडिकल सुविधाएं।

अनुसूचित जनजाति 26%, अनुसूचित जाति 10%, ओबीसी 14%, सामान्य 50%। पात्रता में निवास CCL इकाई से 25 किमी दायरे में, 2026 की 10वीं में न्यूनतम 50% अंक, परिवार आय 8 लाख से कम तथा माता-पिता गैर-CCL कर्मी होना आवश्यक है। चयन प्रवेश परीक्षा से होगा। पूरी योजना निःशुल्क है।

सीसीएल अधिकारी बोले, “यह योजना वंचित बच्चों को उच्च शिक्षा का अवसर देती है।”