वंदे भारत स्लीपर ट्रेन ने 180 किमी/घंटा की रफ्तार में पास किया ‘वाटर टेस्ट’, पानी की बूंद भी नहीं गिरी!

Spread the News

रिपोर्ट: संतोष कुमार (@santoshrmg)

नई दिल्ली, 31 दिसंबर 2025: भारतीय रेलवे की महत्वाकांक्षी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन ने एक बार फिर अपनी उन्नत तकनीक का लोहा मनवाया है। मंगलवार को कोटा-नागदा सेक्शन पर हुए हाई-स्पीड ट्रायल में यह ट्रेन अपनी अधिकतम डिज़ाइन स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटे तक सफलतापूर्वक दौड़ी। सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि इतनी तेज़ रफ्तार के बावजूद ट्रेन के अंदर रखे पानी के गिलासों में एक बूंद पानी भी नहीं छलका!

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर ट्रायल का वीडियो साझा करते हुए लिखा, “वंदे भारत स्लीपर का आज कमिश्नर रेलवे सेफ्टी द्वारा परीक्षण किया गया। यह कोटा-नागदा सेक्शन पर 180 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ी। और हमारे अपने वाटर टेस्ट ने इस नई पीढ़ी की ट्रेन की तकनीकी विशेषताओं का प्रदर्शन किया।”

यह ट्रायल कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी की निगरानी में हुआ, जो ट्रेन के व्यावसायिक संचालन से पहले एक महत्वपूर्ण सुरक्षा मंजूरी है। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन लंबी दूरी की यात्राओं के लिए डिज़ाइन की गई है, जिसमें एयरक्राफ्ट जैसी सुविधाएं, बेहतर सस्पेंशन सिस्टम, कवच एंटी-कोलिजन तकनीक और पूर्ण वातानुकूलित कोच शामिल हैं।

यह सफल ट्रायल ‘मेक इन इंडिया’ पहल का एक और गौरवशाली उदाहरण है। विशेषज्ञों का मानना है कि जल्द ही यह ट्रेन यात्रियों के लिए उपलब्ध हो जाएगी, जिससे लंबी दूरी की रेल यात्रा और अधिक आरामदायक व तेज़ हो जाएगी।