रिपोर्ट: संतोष कुमार (@santoshrmg)
ढाका, 30 दिसंबर 2025: बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की चेयरपर्सन बेगम खालिदा जिया का आज सुबह निधन हो गया। वे 80 वर्ष की थीं। बीएनपी ने अपने आधिकारिक बयान में बताया कि खालिदा जिया ने ढाका के एवरकेयर अस्पताल में फज्र की नमाज के तुरंत बाद अंतिम सांस ली।
खालिदा जिया लंबे समय से लीवर सिरोसिस, डायबिटीज, हृदय रोग, किडनी की समस्याओं और अन्य गंभीर बीमारियों से जूझ रही थीं। नवंबर 2025 से वे अस्पताल में भर्ती थीं और वेंटिलेटर पर थीं। उनके निजी चिकित्सक डॉ. एजेडएम जाहिद हुसैन ने उनकी स्थिति को “अत्यंत गंभीर” बताया था।
उनके निधन के समय उनके बेटे और बीएनपी के कार्यवाहक चेयरमैन तारिक रहमान अस्पताल में मौजूद थे। तारिक रहमान ने 17 वर्ष के निर्वासन के बाद इसी महीने 25 दिसंबर को बांग्लादेश लौटकर अपनी मां से मुलाकात की थी। परिवार के अन्य सदस्यों, जैसे उनकी बहू डॉ. जुबैदा रहमान, नातिन जाइमा रहमान और बीएनपी के वरिष्ठ नेता मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर भी उपस्थित थे।
खालिदा जिया ने 1991-1996 और 2001-2006 तक दो बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के रूप में सेवा की। वे राष्ट्रपति जियाउर रहमान की विधवा थीं, जिनकी 1981 में हत्या के बाद उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया। उनकी शेख हसीना के साथ लंबी प्रतिद्वंद्विता बांग्लादेश की राजनीति की पहचान रही।
बीएनपी ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है और जनाजे की व्यवस्था बाद में घोषित करने की बात कही है। देशभर में शोक की लहर है और विभिन्न नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।