रिपोर्ट: संतोष कुमार (@santoshrmg)
सरायकेला-खरसावां, 29 दिसंबर 2025: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सादगी और जनता से जुड़ाव ने एक बार फिर सबका दिल जीत लिया। झारखंड दौरे के दौरान सोमवार को एनआईटी जमशेदपुर के 15वें दीक्षांत समारोह से लौटते समय सरायकेला के आकाशवाणी चौक के पास उनका काफिला पहुंचा। वहां सुरक्षा बैरिकेड्स के पीछे घंटों से इंतजार कर रही भीड़ का उत्साह देखकर राष्ट्रपति जी ने प्रोटोकॉल की परवाह नहीं की और अपनी गाड़ी रुकवा ली।
राष्ट्रपति स्वयं गाड़ी से उतरीं और बैरिकेड्स के पास पहुंचकर लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। इस दौरान पूरा इलाका ‘जोहार’, ‘भारत माता की जय’ और राष्ट्रपति के स्वागत में नारों से गूंज उठा। स्थानीय लोग उनकी एक झलक पाने के लिए उत्साहित थे और यह पल उनके लिए अविस्मरणीय बन गया।
आदिवासी पृष्ठभूमि से आने वाली राष्ट्रपति मुर्मू का यह सहज व्यवहार उनकी जनता से गहरे जुड़ाव को दर्शाता है। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापसी के दौरान यह घटना हुई, जिसने सोशल मीडिया और स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ा दी।
राष्ट्रपति का तीन दिवसीय झारखंड दौरा जारी है, जिसमें उन्होंने जमशेदपुर में ओल चिकी लिपि के शताब्दी समारोह में भी शिरकत की।