रामगढ़ में सीसीएल अरगड़ा क्षेत्र की सीएसआर पहल: कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों को बांटे 300 कंबल

Spread the News

रिपोर्ट: संतोष कुमार (@santoshrmg)

रामगढ़, 27 दिसंबर 2025: कड़ाके की सर्दी से जूझ रहे रामगढ़ जिले के जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने के लिए सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के अरगड़ा क्षेत्र ने एक सराहनीय कदम उठाया है। अरगड़ा सुभाष चौक पर सीएसआर फंड से आयोजित कंबल वितरण शिविर में कुल 300 कंबलों का वितरण किया गया।

शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि मनीष जायसवाल द्वारा जरूरतमंद माताओं को कंबल ओढ़ाकर किया गया। यह कार्यक्रम समाज के कमजोर वर्गों, विशेषकर महिलाओं और असहाय लोगों के लिए ठंड से बचाव की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हो रहा है। सीसीएल की यह पहल कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के निर्वहन का एक सशक्त उदाहरण है, जो सेवा भाव और संवेदनशीलता को दर्शाती है।

कार्यक्रम में सीसीएल अरगड़ा क्षेत्र के एसओपी राजीव सिंह, सीएसआर अधिकारी रजत जायसवाल, हजारीबाग लोकसभा सांसद प्रतिनिधि श्री सत्येंद्र नारायण सिंह, लोकसभा क्षेत्र सीसीएल सांसद प्रतिनिधि रंजीत पांडेय, रामगढ़ जिले के सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, मांडू विधानसभा क्षेत्र के सह-सांसद प्रतिनिधि पुरुषोत्तम पाण्डेय और सांसद प्रतिनिधि दिलीप सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।