रामगढ़ में जंगली हाथियों का आतंक जारी: ललकी घाटी-माया टुंगरी क्षेत्र में NH-33 पर दिखा हाथी, लोगों में दहशत

Spread the News

रिपोर्ट: संतोष कुमार (@santoshrmg)

रामगढ़, 20 दिसंबर 2025: झारखंड के रामगढ़ जिले में जंगली हाथियों के झुंड का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले कुछ दिनों में हाथियों ने कई लोगों की जान ली है, जबकि आज ललकी घाटी और माया टुंगरी क्षेत्र में एक हाथी को नेशनल हाईवे-33 (NH-33) पर घूमते देखा गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, हाथी हाईवे पर आ गया था, जिससे यातायात में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई और लोगों में दहशत फैल गई।

इससे पहले, रामगढ़-बोकारो बॉर्डर के जंगलों में घूम रहे लगभग 42 हाथियों के अलग-अलग झुंडों ने 16-19 दिसंबर के बीच कम से कम 6 लोगों की जान ले ली, जिसमें दो महिलाएं शामिल हैं। कई घटनाओं में पीड़ित हाथियों के करीब जाकर सेल्फी या वीडियो लेने की कोशिश कर रहे थे।

राहत की खबर यह है कि वन विभाग की टीम ने 18 हाथियों के एक झुंड को NH-33 पार कराकर कांकेबार जंगल की ओर सुरक्षित पहुंचाया। विभाग की क्विक रिस्पॉन्स टीम लगातार निगरानी कर रही है।

ललकी घाटी और माया टुंगरी जैसे क्षेत्रों में हाथियों की मौजूदगी से स्थानीय निवासियों में डर का माहौल है। कई गांवों में रात में बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। लोगों के बिच वन विभाग के खिलाफ रोष बढ़ता जा रहा हैं।

वन विभाग ने अपील की है कि हाथी दिखने पर दूर रहें, शोर न मचाएं और तुरंत सूचना दें। मानव-वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए एलीफैंट कॉरिडोर संरक्षण पर जोर दिया जा रहा है। प्रभावित परिवारों को मुआवजा प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।