रिपोर्ट: संतोष कुमार (@santoshrmg)
रामगढ़, 17 दिसंबर 2025: झारखंड के रामगढ़ जिले में जंगली हाथियों के आतंक ने एक बार फिर इंसानी जान ले ली। घाटों थाना क्षेत्र के कुजू वन क्षेत्र अंतर्गत आरा सारुबेड़ा चार नंबर इलाके में मंगलवार शाम करीब 4 बजे एक दर्दनाक घटना हुई। यहां विचरण कर रहे जंगली हाथियों के झुंड के पास सेल्फी और वीडियो बनाने पहुंचे एक सीसीएल कर्मी पर हाथी ने हमला कर दिया।
मृतक की पहचान अमित रजवार के रूप में हुई है, जो सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर तैनात थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अमित हाथियों के बहुत करीब जाकर सेल्फी या रील बनाने की कोशिश कर रहे थे। तभी गुस्साए एक जंगली हाथी ने अपनी सूंड से उन्हें उठाया और जोर-जोर से जमीन पर पटक दिया। इसके बाद पैरों से कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
हमले की पूरी घटना वहां मौजूद लोगों के मोबाइल में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पिछले कुछ दिनों से इस क्षेत्र में 20-25 जंगली हाथियों का झुंड सक्रिय है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। वन विभाग ने पहले ही लोगों को हाथियों के पास न जाने की चेतावनी दी थी, लेकिन उत्सुकता में लोग करीब पहुंच रहे थे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों को वन विभाग की ओर से मुआवजे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।