रिपोर्ट: संतोष कुमार (@santoshrmg)
रांची, 15 दिसंबर 2025 : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की शिक्षा को मजबूत करने के लिए बड़ी पहल की है। आयोग ने झारखंड इंटरमीडिएट एवं ग्रेजुएट ट्रेंड स्पेशल एजुकेशन असिस्टेंट टीचर कॉम्बाइंड कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन-2025 (JIGTSEATCCE-2025) के तहत कुल 3451 पदों पर स्पेशल असिस्टेंट टीचर की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।
यह भर्ती सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के विशेष बच्चों के लिए ट्रेंड शिक्षकों की नियुक्ति के लिए है। खास बात यह है कि चयन प्रक्रिया में कोई इंटरव्यू नहीं होगा, बल्कि केवल लिखित परीक्षा के आधार पर मेरिट से नियुक्ति की जाएगी।
पदों की नियुक्ति :
• इंटरमीडिएट ट्रेंड (कक्षा 1-5) : 2399 पद
• ग्रेजुएट ट्रेंड (कक्षा 6-8) : 1052 पद (साइंस-मैथ्स, सोशल साइंस और लैंग्वेज सहित)
आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां :
• आवेदन शुरू: 14 दिसंबर 2025
• अंतिम तिथि: 13 जनवरी 2026
योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 100 रुपये और एससी/एसटी के लिए 50 रुपये है।
योग्यता मानदंड:
• स्पेशल एजुकेशन में D.El.Ed/B.Ed और RCI रजिस्ट्रेशन अनिवार्य।
• झारखंड टीईटी (JTET) पास होना जरूरी।
• आयु सीमा: 21 से 45 वर्ष (आरक्षण के अनुसार छूट)।
यह भर्ती झारखंड हाईकोर्ट के निर्देश पर भी आगे बढ़ाई गई है, जिससे राज्य के सरकारी स्कूलों में समावेशी शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। विशेषज्ञों का कहना है कि इससे हजारों विशेष बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सकेगी।