रिपोर्ट: संतोष कुमार (@santoshrmg)
रामगढ़, 15 दिसंबर 2025: भारतीय रेलवे ने झारखंड के रामगढ़ जिले स्थित बरकाकाना बाजार में रेलवे भूमि पर अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए एक बार फिर सख्त कदम उठाया है। रेलवे प्रशासन ने ज्ञापन संख्या 973/गो० रामगढ़ के तहत नोटिस जारी किया है, जिसमें सड़क की उत्तर दिशा में फुटबॉल मैदान से बजरंगबली मंदिर तक के क्षेत्र में बने अवैध आवास, दुकानें और खटाल को 72 घंटे के अंदर स्वयं हटाने का निर्देश दिया गया है।
नोटिस में स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि निर्धारित समयसीमा बीतने पर 17 दिसंबर 2025 को दंडाधिकारी की उपस्थिति में रेलवे विभाग द्वारा बलपूर्वक अतिक्रमण हटाया जाएगा। इस प्रक्रिया में होने वाली किसी भी प्रकार की क्षति (सामान या निर्माण) की जिम्मेदारी अतिक्रमणकारियों की खुद होगी।
रेलवे के सहायक मंडल अभियंता (बरकाकाना) कार्यालय ने लीज धारकों को विशेष निर्देश दिया है कि यदि उनके पास वैध लीज दस्तावेज हैं, तो नोटिस प्राप्ति के दो दिनों के अंदर सभी संबंधित कागजात जमा करें।
यह क्षेत्र लंबे समय से अतिक्रमण का शिकार रहा है। इससे पहले सितंबर 2025 में भी इसी तरह का 72 घंटे का नोटिस जारी किया गया था, जिसके बाद स्थानीय दुकानदारों के विरोध और सांसद प्रतिनिधि के हस्तक्षेप से कार्रवाई को छठ पूजा तक टाल दिया गया था। हालांकि, इस बार की स्थिति पर अभी कोई आधिकारिक स्थगन या विरोध की खबर नहीं है।
स्थानीय निवासियों और दुकानदारों में इस नोटिस से बेचैनी है, क्योंकि कई परिवार दशकों से यहां रह रहे हैं। रेलवे का कहना है कि यह कार्रवाई रेलवे भूमि को मुक्त कराने और सुरक्षा मानकों को बनाए रखने के लिए जरूरी है।