रिपोर्ट: संतोष कुमार (@santoshrmg)
धनबाद, 10 दिसंबर 2025: आईआईटी-आईएसएम धनबाद के शताब्दी समारोह में अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने झारखंड को ‘बहुत बड़ी अपॉर्चुनिटी’ बताते हुए राज्य में शीघ्र ही बड़े निवेश की घोषणा की। उन्होंने कहा, “झारखंड में उद्योग, ऊर्जा और अधोसंरचना के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। निवेश बहुत जल्द आएंगे।”
समारोह में अडानी ने दो महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं:
1. हर साल तीसरे वर्ष के 50 छात्रों के लिए पूर्ण वेतनभोगी इंटर्नशिप, जिसमें प्री-प्लेसमेंट ऑफर (PPO) की सुविधा होगी।
2. आईआईटी-आईएसएम कैंपस में ‘अडानी 3एस माइनिंग एक्सीलेंस सेंटर’ की स्थापना, जिसमें मेटावर्स लैब, ड्रोन टेक्नोलॉजी, सिस्मिक सेंसिंग और प्रिसिजन माइनिंग जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी।
अडानी ने माइनिंग को नई अर्थव्यवस्था की नींव बताया और कहा कि बिना जिम्मेदार खनन के ग्रीन एनर्जी ट्रांजिशन संभव नहीं। उन्होंने अडानी समूह के अगले पांच साल में ऊर्जा संक्रमण पर 75 बिलियन डॉलर निवेश और खावड़ा (गुजरात) में दुनिया के सबसे बड़े 30 गीगावाट रिन्यूएबल एनर्जी पार्क का जिक्र किया।
इसके अलावा, अडानी ने सरायढेला में नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट के ‘पहला कदम’ स्कूल में दिव्यांग बच्चों के लिए वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन भी किया। झारखंड के लिए यह घोषणा कोयला-निर्भर अर्थव्यवस्था को सस्टेनेबल इंडस्ट्री की ओर ले जाने का मजबूत संकेत है।