झारखंड असिस्टेंट जेलर भर्ती 2025: 84 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख कल

Spread the News

रिपोर्ट: संतोष कुमार (@santoshrmg)

रांची, 7 दिसंबर 2025: झारखंड अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग ने होम, जेल एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अंतर्गत असिस्टेंट जेलर के 84 पदों (42 नियमित + 42 बैकलॉग) पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। यह भर्ती Jharkhand Assistant Jailor Competitive Examination (JAJCE)-2025 के माध्यम से की जाएगी।

आवेदन प्रक्रिया 7 नवंबर से शुरू हो चुकी है और आज 8 दिसंबर 2025 रात 12 बजे तक चलेगी। शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है। इच्छुक अभ्यर्थी केवल आधिकारिक वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in के माध्यम से ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक। आयु सीमा 1 अगस्त 2025 को आधारित 21 से 35 वर्ष (महिलाओं के लिए 38 वर्ष तक)। केवल झारखंड के स्थायी निवासी ही पात्र हैं। शारीरिक मापदंड एवं दक्षता परीक्षा (PET) अनिवार्य है।

चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (400 अंक), शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं मेडिकल टेस्ट शामिल हैं। वेतनमान पे-लेवल-5 (₹29,200–₹92,300) है।

आवेदन शुल्क सामान्य/ओबीसी के लिए ₹100 तथा एससी/एसटी (झारखंड के) के लिए ₹50 है। JSSC ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे अंतिम समय में सर्वर लोड से बचने के लिए आज ही आवेदन पूरा कर लें।

यह भर्ती झारखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर है। अधिक जानकारी एवं नोटिफिकेशन के लिए jssc.jharkhand.gov.in विजिट करें।