एचईसी रांची बंद नहीं होगा, केंद्र ने दी पुनरुद्धार की गारंटी

Spread the News

रिपोर्ट: संतोष कुमार (@santoshrmg)

रांची, 4 दिसंबर 2025: हेवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन (एचईसी) रांची के बंद होने की आशंका पर पूर्णविराम लग गया है। केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि एचईसी को बंद नहीं किया जाएगा, बल्कि इसे पुनर्जनन की राह पर लाया जाएगा। सात वर्षों से घाटे में चल रही इस सार्वजनिक इकाई की देनदारी 4300 करोड़ रुपये पार कर चुकी है, लेकिन कर्मचारी यूनियनों व झारखंड सरकार के दबाव के बाद दिल्ली से राहत भरा संदेश आया है।

1958 में स्थापित एचईसी स्टील, खनन, रक्षा और परमाणु क्षेत्र के लिए भारी मशीनरी बनाती रही है। पिछले महीने सीजीओ की बंदी सिफारिश के बाद तनाव बढ़ गया था, लेकिन भारी उद्योग मंत्रालय ने संसदीय समिति को आश्वासन दिया कि भेल से 800 करोड़ रुपये के कार्यादेश जल्द आएंगे। आधुनिकीकरण और 100 करोड़ के उपकरण डिस्पैच से तत्काल राहत मिलेगी।

हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन और बीएमएस ने इसे बड़ी जीत बताया। 1153 स्थायी और 1623 ठेका कर्मचारियों को महीनों से वेतन नहीं मिला है। सीएमडी के.एस. मूर्ति ने कहा, “मशीनें नहीं रुकेंगी, एचईसी फिर खड़ी होगी।”

यह फैसला झारखंड की औद्योगिक विरासत को बचाने के साथ हजारों परिवारों को राहत देगा। पुनरुद्धार सफल रहा तो पूर्वी भारत के भारी उद्योग क्षेत्र में नया जीवन लौटेगा।