रिपोर्ट: संतोष कुमार (@santoshrmg)
रामगढ़, 3 दिसंबर : उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा संचालित केंद्र एवं राज्य प्रायोजित पेंशन योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में विभिन्न योजनाओं के तहत लाभुकों को मिल रहे लाभ एवं भुगतान की अद्यतन स्थिति पर चर्चा हुई।
सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा शंकर प्रसाद ने बताया कि केंद्र प्रायोजित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना तथा दिव्यांग पेंशन योजना के कुल 25,620 लाभुकों को सितंबर 2025 तक का पेंशन भुगतान कर दिया गया है।
राज्य प्रायोजित सर्वजन पेंशन योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन, आदिम जनजाति पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, एचआईवी/एड्स पीड़ित पेंशन, स्वामी विवेकानंद निशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन तथा ट्रांसजेंडर पेंशन योजना के 97,227 लाभुकों को नवंबर 2025 तक का पेंशन प्रदान किया जा चुका है। वहीं मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 1,26,718 महिलाओं को अक्टूबर 2025 तक की सम्मान राशि का भुगतान हो चुका है।
कुल मिलाकर जिले में 2 लाख 49 हजार से अधिक लाभुकों को विभिन्न योजनाओं के तहत पेंशन एवं सम्मान राशि का वितरण किया गया है। उपायुक्त ने सभी लंबित भुगतानों को शीघ्र पूरा करने तथा आगे से किसी भी लाभुक को समय पर राशि मिलने में देरी न हो, इसके लिए कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर वर्ग तक समयबद्ध लाभ पहुंचाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
बैठक में उप विकास आयुक्त एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।