रांची क्रिकेट मैच में बच्चों की टिकट विवाद: सैकड़ों अभिभावक परेशान

Spread the News

रिपोर्ट: संतोष कुमार (@santoshrmg)

रांची, 1 दिसंबर 2025: झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रविवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए चौथे टेस्ट मैच के दौरान टिकट नियमों को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। स्टेडियम प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए दो साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए भी अलग से फुल टिकट अनिवार्य कर दिया, जिसके कारण कई माता-पिता अपने छोटे बच्चों को गोद में लेकर भी मैच नहीं देख पाए।

दरअसल, कई दर्शक अपने 2 से 5 साल के बच्चों को गोद में लेकर स्टेडियम पहुंचे थे, लेकिन गेट पर सुरक्षा कर्मियों और टिकट चेकिंग स्टाफ ने बच्चों के लिए अलग टिकट दिखाने को कहा। टिकट नहीं होने पर उन्हें या तो बाहर कर दिया गया या बच्चे को अंदर ले जाने की अनुमति नहीं मिली। परेशान अभिभावकों का कहना था कि पहले के मैचों में गोद के बच्चों को मुफ्त प्रवेश मिलता रहा है, लेकिन इस बार अचानक नियम सख्त कर दिए गए।

एक दर्शक ने बताया, “मैंने 5 हजार रुपए की टिकट ली थी। मेरा ढाई साल का बेटा गोद में था, फिर भी बच्चे की टिकट मांगी गई। बाहर टिकट काउंटर बंद थे, हम क्या करते?” कई परिवारों को बीच मैच में ही स्टेडियम से लौटना पड़ा।

JSCA अधिकारियों ने सफाई दी कि यह नियम पहले से लागू है और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार 2 वर्ष से अधिक उम्र के हर व्यक्ति को अलग सीट और टिकट चाहिए। हालांकि दर्शकों का कहना है कि यह जानकारी टिकट बुकिंग के समय स्पष्ट नहीं की गई थी।

इस घटना से जहां क्रिकेट प्रेमियों में भारी नाराजगी थी, वहीं परिवारों के साथ आने वाले दर्शकों की संख्या पर भी असर पड़ने की आशंका है। BCCI और JSCA से इस नियम में छूट देने की मांग उठ रही है।