रिपोर्ट: संतोष कुमार (@santoshrmg)
धनबाद, 30 नवंबर 2025: पश्चिम बंगाल पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा से महज कुछ घंटे पहले झारखंड के धनबाद में परीक्षा फर्जीवाड़े के बड़े गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। धनबाद पुलिस ने रविवार तड़के झरिया थाना क्षेत्र के बंधन लॉज, होटल ब्लू डायमंड सहित कई लॉजों पर छापेमारी कर 22 लोगों को हिरासत में लिया।
हिरासत में लिए गए लोगों में 14 अभ्यर्थी पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के हैं, जो आज होने वाली लिखित परीक्षा देने आए थे। बाकी में गिरोह के सरगना व उनके सहयोगी और एक स्थानीय वाहन चालक शामिल हैं। पुलिस ने मौके से 272 एडमिट कार्ड, दर्जनों मोबाइल फोन, ब्लूटूथ युक्त स्मार्ट घड़ियां, ईयरपीस और नकदी बरामद की है।
पुलिस के अनुसार गिरोह अभ्यर्थियों को धनबाद के लॉजों में ठहराता था और परीक्षा के दौरान बाहर बैठे सॉल्वरों के जरिए स्मार्ट घड़ी व ब्लूटूथ से प्रश्न हल करवाकर बोलकर लिखवाने की तैयारी कर रहा था। गुप्त सूचना पर नदिया से आए 8 अभ्यर्थियों को पहले पकड़ा गया, जिनके बयान पर बाकी ठिकानों पर दबिश दी गई।
पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड ने 11,749 कांस्टेबल पदों के लिए आज 30 नवंबर को पूरे राज्य में लिखित परीक्षा आयोजित की है। इस खुलासे से परीक्षा की विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं। धनबाद पुलिस ने सभी आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर पश्चिम बंगाल पुलिस के हवाले करने की तैयारी कर रही है। मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है।