रांची, 30 नवंबर 2025: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे में विराट कोहली के दीवानेपन का अनोखा नजारा देखने को मिला। कोहली जब 38वें ओवर में अपना 52वां वनडे शतक पूरा कर रहे थे, तभी एक युवा फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुस आया और सीधे कोहली के पैर छू लिए।
117 गेंदों में 135 रनों की धुआंधार पारी खेल रहे कोहली शतक के बाद अपना ट्रेडमार्क रिंग सेलिब्रेशन कर रहे थे कि अचानक फैन दौड़ता हुआ उनके सामने आ खड़ा हुआ। भावुक फैन ने झुककर कोहली के पैर छुए, जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत उसे पकड़कर मैदान से बाहर ले गए। पूरी घटना महज 8-10 सेकंड की थी, लेकिन स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शक हैरान रह गए।
यह सुरक्षा की बड़ी चूक मानी जा रही है क्योंकि फैन ग्राउंड के एक छोर से दूसरे छोर तक बिना किसी रुकावट के पहुंच गया। मैच कुछ देर के लिए रुका, लेकिन कोहली ने शांत भाव से खेल जारी रखा। भारत ने कोहली की शतकीय पारी की बदौलत 50 ओवर में 343/5 का मजबूत स्कोर खड़ा किया। रोहित शर्मा (57) और केएल राहुल (60) ने भी अर्धशतक जमाए।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में फैन मुस्कुराता हुआ मैदान से बाहर जाता दिख रहा है। फैंस इसे “किंग कोहली की दीवानगी” बता रहे हैं। रांची में कोहली का यह तीसरा वनडे शतक है, जो किसी भारतीय मैदान पर उनका सर्वाधिक है।