रिपोर्ट: संतोष कुमार (@santoshrmg)
रांची, 29 नवंबर। JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में कल होने वाले भारत-दक्षिण अफ्रीका पहले वनडे के टिकटों की कालाबाजारी का पुलिस ने बड़ा पर्दाफाश किया है। स्टेडियम के बाहर और शहर के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर तीन कालाबाजारियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि गिरोह के सात अन्य सदस्य फरार हो गए।
पुलिस ने आरोपियों के पास से मूल कीमत 1600 से 2200 रुपये तक के 13 टिकट बरामद किए, जिन्हें ये लोग 4000 से 6000 रुपये में बेच रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों में रांची और आसपास के रहने वाले लोग शामिल हैं, जो सोशल मीडिया ग्रुप और स्टेडियम के बाहर संगठित गिरोह बनाकर कालाबाजारी कर रहे थे।
रांची पुलिस ने बताया कि टिकट कालाबाजारी रोकने के लिए विशेष टीमें गठित की गई थीं। ड्रोन से निगरानी, सादी वर्दी में पुलिसकर्मी और PCR वाहनों की गश्त की जा रही है। फरार आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी जारी है।
तीन साल बाद रांची में अंतरराष्ट्रीय मैच होने से टिकटों की भारी मांग है। ऑनलाइन और ऑफलाइन सभी टिकट कुछ ही घंटों में बिक गए थे, जिसका फायदा कालाबाजारियों ने उठाया। प्रशंसकों में भारी नाराजगी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि केवल अधिकृत स्रोतों से ही टिकट लें और कालाबाजारी की सूचना तुरंत दें।
मैच के दिन 2000 से अधिक पुलिस बल तैनात रहेगा। दर्शकों से आधार कार्ड साथ रखने और समय से पहले स्टेडियम पहुंचने की अपील की गई है।