रिपोर्ट: संतोष कुमार (@santoshrmg)
रामगढ़, 28 नवम्बर 2025: उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में शुक्रवार को उनके कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय धान अधिप्राप्ति अनुश्रवण समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए चल रही धान खरीदी व्यवस्था की बिंदुवार समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने पिछले बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की स्थिति जानी और सभी संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि इस बार किसी भी किसान को धान बेचने में कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि क्रय केंद्रों पर सभी जरूरी व्यवस्थाएं पहले से पूरी कर ली जाएं तथा धान उठाव के तुरंत बाद किसानों के खाते में DBT के माध्यम से 48-72 घंटे के अंदर पूरा भुगतान हो जाना चाहिए।
उपायुक्त ने पैक्स (प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति) के चयन, पंजीकरण और संचालन प्रक्रिया पर भी विस्तृत दिशा-निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अपनी उपज बेच सकें।
बैठक में उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, उपसमाहर्ता श्रीमती कुमारी गीतांजलि, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रंजीता टोप्पो सहित जिले के सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, पैक्स सचिव और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
उपायुक्त ने चेतावनी दी कि धान खरीदी में किसी भी स्तर पर लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी अधिकारियों-कर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।
रामगढ़ जिला प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि के अंदर अपना पंजीकरण करा लें और तय समय पर ही धान लेकर क्रय केंद्रों पर पहुंचें।