रांची वनडे के सारे टिकट सोल्ड आउट, आज काउंटर नहीं खुलेंगे

Spread the News

रिपोर्ट: संतोष कुमार (@santoshrmg)

रांची, 27 नवंबर 2025: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 30 नवंबर को JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले पहले वनडे मैच के सभी टिकट पूरी तरह बिक चुके हैं। झारखंड राज्य क्रिकेट संघ  ने बुधवार को स्पष्ट किया कि अब स्टेडियम में एक भी टिकट उपलब्ध नहीं है, इसलिए गुरुवार 27 नवंबर को ऑफलाइन काउंटर नहीं खोले जाएंगे।

ऑनलाइन बिक्री तो दो दिन पहले ही खत्म हो गई थी। मंगलवार 25 नवंबर से शुरू हुई ऑफलाइन बिक्री में चार काउंटरों पर सुबह से ही हजारों प्रशंसक पहुंच गए। एक आधार कार्ड पर अधिकतम दो टिकट का नियम होने से लंबी-लंबी कतारें लगीं। कई जगह धक्का-मुक्की हुई और पुलिस को बैरिकेडिंग करनी पड़ी। बुधवार दोपहर तक सभी 39,000 टिकट बिक गए।

JSCA अधिकारियों ने बताया कि रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और केएल राहुल जैसे सितारों को देखने का क्रेज जबरदस्त है। टिकट की कीमत 500 रुपये से 5000 रुपये तक थी। अब ब्लैक में 10-15 हजार तक की बोली लग रही है।

इससे पहले रायपुर में 3 दिसंबर को होने वाले दूसरे वनडे के टिकट भी 15 मिनट में ऑनलाइन सोल्ड आउट हो गए थे। तीन मैचों की सीरीज में क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह चरम पर है। टिकट नहीं मिलने से निराश प्रशंसक अब टीवी और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग का सहारा लेंगे।