रिपोर्ट: संतोष कुमार (@santoshrmg)
रामगढ़, 25 नवम्बर 2025: झारखंड सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम “आपकी योजना-आपकी सरकार, आपके द्वार” को इस बार “सेवा का अधिकार सप्ताह” के रूप में 21 से 28 नवम्बर तक मनाया जा रहा है। सप्ताह के पाँचवें दिन मंगलवार को रामगढ़ जिले में एक साथ 25 स्थानों पर शिविर आयोजित किए गए, जिसमें पंचायतों, नगर परिषद क्षेत्रों और छावनी वार्डों के हजारों लोगों ने हिस्सा लिया।
अपर समाहर्ता कुमारी गीतांजलि ने मांडू प्रखंड का दौरा कर हेसागढ़ा, पुण्डी सहित कई पंचायतों में लगे शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न विभागों के स्टॉल का जायजा लिया और मौके पर ही लाभुकों को प्रमाण-पत्र तथा योजनाओं का लाभ वितरित किया। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह सप्ताह आम जनता के द्वार तक सरकार पहुँचाने का सुनहरा अवसर है। सभी से अधिकाधिक संख्या में शिविरों में पहुँचकर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।
शिविरों में “झारखंड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम-2011” के तहत जाति, आय, निवास, जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र, राशन कार्ड, दाखिल-खारिज, जमीन मापी, भूमि धारण प्रमाण-पत्र तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि सेवाओं के आवेदन लिए गए। अधिकांश आवेदनों का ऑन-द-स्पॉट निपटारा कर प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। शेष आवेदनों को निर्धारित समय-सीमा में पूरा करने का आश्वासन दिया गया।
जिला प्रशासन के अनुसार आगामी 26, 27 व 28 नवम्बर को भी सभी पंचायतों में शिविर जारी रहेंगे। आम नागरिक अपने मूल दस्तावेज लेकर नजदीकी शिविर में पहुँचकर त्वरित लाभ प्राप्त कर सकते हैं।