रिपोर्ट: संतोष कुमार (@santoshrmg)
रांची, 25 नवंबर। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के तत्वावधान में खेलगांव स्थित प्रैक्टिस मैदान में आयोजित राज्यस्तरीय अंडर-14, 17 एवं 19 बालक-बालिका खो-खो प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हुआ। इसमें रामगढ़ जिले की बालिका टीमों ने ऐतिहासिक सफलता हासिल की है।
अंडर-17 बालिका वर्ग के फाइनल में रामगढ़ ने पूर्वी सिंहभूम को पराजित कर स्वर्ण पदक जीता और पूरे राज्य में चैंपियन बनी। वहीं अंडर-14 बालिका वर्ग में रामगढ़ की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया। दोनों वर्गों में पदक जीतने वाला रामगढ़ एकमात्र जिला रहा।
इस उपलब्धि से पूरे जिले में खुशी की लहर है। जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम टोपो ने कहा, “हमारे खिलाड़ियों व शिक्षकों की मेहनत से यह संभव हुआ। बेटियाँ पूरे राज्य में अव्वल आई हैं।” जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार ने इसे ‘खेलो झारखंड’ का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बताया। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नलिनी रंजन ने शारीरिक शिक्षकों, कोचों, मैनेजरों और खिलाड़ियों को श्रेय दिया।
बीईईओ सुलोचना कुमारी, प्रभाकर कुमार, ओलंपिक एसोसिएशन सचिव सीडी सिंह, एपीओ कुमार राज, इप्शिता तिर्की, रामप्रकाश महतो, रवींद्र कुमार, नागेश्वर महतो, कुलदीप कुमार, मिथिलेश कुमार रविदास सहित जिले के सैकड़ों शिक्षक, कोच और खेल प्रेमी विजेता टीमों को बधाई दे रहे हैं।
रामगढ़ की इन बेटियों ने साबित कर दिया कि सही मार्गदर्शन मिले तो ग्रामीण क्षेत्र की बच्चियाँ भी राज्य स्तर पर झंडे गाड़ सकती हैं। अब सभी की नजरें राष्ट्रीय प्रतियोगिता पर टिकी हैं।