रिपोर्ट: संतोष कुमार (@santoshrmg)
पटना, 25 नवंबर 2025: बिहार विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाने की जिम्मेदारी अब जदयू के वरिष्ठ विधायक नरेंद्र नारायण यादव के कंधों पर है। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने सोमवार को राजभवन में आयोजित सादगीपूर्ण समारोह में यादव को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई।
मधेपुरा जिले की आलमनगर सीट से लगातार आठवीं बार विधायक चुने गए नरेंद्र नारायण यादव बिहार विधानसभा के सबसे वरिष्ठ सदस्यों में से एक हैं। हालिया चुनाव में उन्होंने वीआईपी उम्मीदवार नबीन कुमार को 55,465 मतों के बड़े अंतर से पराजित किया था।
प्रोटेम स्पीकर के रूप में यादव का पहला दायित्व 26 नवंबर से शुरू हो रहे विशेष सत्र में 243 नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाना होगा। इसके बाद विधानसभा में स्थायी स्पीकर का चुनाव कराया जाएगा।
जदयू ने स्पीकर पद के लिए नरेंद्र नारायण यादव का नाम आगे बढ़ाया था, जबकि भाजपा की ओर से पूर्व स्पीकर प्रेम कुमार का नाम चर्चा में था। अंतिम निर्णय में सहयोगी दल जदयू को यह महत्वपूर्ण पद सौंपा गया।
राज्यपाल ने शपथ ग्रहण के बाद यादव को बधाई दी और नए विधानसभा सत्र के सुचारु संचालन की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
बिहार में एनडीए की लगातार तीसरी जीत के बाद नई सरकार का गठन पूरा हो चुका है। प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति से विधानसभा के औपचारिक सत्र का मार्ग प्रशस्त हो गया है।