भारत-पाकिस्तान महामुकाबला 15 फरवरी को कोलंबो में 

Spread the News

रिपोर्ट: संतोष कुमार (@santoshrmg)

मुंबई, 25 नवंबर 2025: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने आज मुंबई में टी20 वर्ल्ड कप 2026 का पूरा कार्यक्रम घोषित कर दिया। टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक और बहुप्रतीक्षित मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 15 फरवरी 2026 को श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के आर. प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा।

यह हाई-वोल्टेज क्लैश ग्रुप-ए का हिस्सा होगा जिसमें भारत, पाकिस्तान, अमेरिका, नीदरलैंड्स और नामीबिया शामिल हैं। दोनों टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 7 मुकाबले हो चुके हैं, जिसमें भारत ने 6 बार जीत हासिल की है।

भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से इस मेगा इवेंट की मेजबानी कर रहे हैं। टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च 2026 तक चलेगा। कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी और मैच भारत के पांच शहरों – अहमदाबाद, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई तथा श्रीलंका के कोलंबो और कैंडी में आयोजित होंगे।

बीसीसीआई और पीसीबी के बीच हुए समझौते के अनुसार, सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान के सभी मैच श्रीलंका में ही खेले जाएंगे। यदि पाकिस्तान फाइनल में पहुंचती है तो खिताबी मुकाबला भी कोलंबो में शिफ्ट हो जाएगा।

मौजूदा चैंपियन भारत अपना अभियान 7 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अमेरिका के खिलाफ शुरू करेगी। कोलंबो की स्पिन-फ्रेंडली पिचें इस भारत-पाकिस्तान मुकाबले को और भी दिलचस्प बना सकती हैं।

क्रिकेट प्रशंसकों के लिए 15 फरवरी का दिन अब से ही खास हो गया है। टिकटों की बिक्री जल्द शुरू होने की उम्मीद है और इस मैच के लिए रिकॉर्ड तोड़ मांग रहने की संभावना है।