रिपोर्ट: संतोष कुमार (@santoshrmg)
जामताड़ा, 23 नवंबर। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने मतदाता सूची के विशेष गहन संशोधन (SIR) को लेकर विवादास्पद बयान देकर सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। जामताड़ा में आयोजित एक जनसभा में उन्होंने कहा, “अगर कोई BLO घर आकर SIR के नाम पर वोट काटने आए तो उसे गेट में ताला लगाकर अंदर बंद कर दो।”
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा SIR की आड़ में गरीब, आदिवासी, दलित और अल्पसंख्यक मतदाताओं के नाम काट रही है ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में वोट चोरी की जा सके। अंसारी ने इसे “लोकतंत्र पर हमला” बताया और लोगों से इस प्रक्रिया का खुला विरोध करने की अपील की।
बयान के वायरल होने के बाद भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी। सांसद निशिकांत दुबे ने इसे “लोकतंत्र की हत्या” और “सरकारी अधिकारियों को बंधक बनाने की धमकी” करार दिया। भाजपा ने चुनाव आयोग से तुरंत संज्ञान लेने और मंत्री पर FIR दर्ज करने की मांग की है। AJSU नेता सुदेश महतो ने भी बयान को “गैर-जिम्मेदाराना और हिंसा भड़काने वाला” बताया।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहले ही SIR को झारखंड में लागू न करने का ऐलान कर चुके हैं। राज्य में यह मुद्दा पिछले तीन महीनों से गरमाया हुआ है। विपक्ष इसे चुनावी शुद्धिकरण बता रहा है, जबकि सत्ताधारी गठबंधन इसे वोटर दमन का हथियार मान रहा है।
चुनाव आयोग ने अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। इस बयान से झारखंड की सियासत में नया बवाल शुरू हो गया है।