दुमका में आज झारखंड फ्लाइंग इंस्टीट्यूट का उद्घाटन: युवाओं को मिलेगी उड़ान भरने की नई सौगात

Spread the News

रिपोर्ट: संतोष कुमार (@santoshrmg)

दुमका, 24 नवंबर 2025: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज दुमका की पावन धरती से प्रदेशवासियों को एक अनमोल उपहार देंगे। सिदो-कान्हू हवाई अड्डा परिसर में आयोजित भव्य समारोह में झारखंड फ्लाइंग इंस्टीट्यूट का उद्घाटन होगा। यह संस्थान राज्य के युवाओं, खासकर संथाल परगना के आदिवासी और ग्रामीण लड़के-लड़कियों के पायलट बनने के सपनों को परवान चढ़ाने का माध्यम बनेगा।

कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से पूरी हो चुकी हैं। जिला प्रशासन, वरीय अधिकारी और स्थानीय विधायक ने स्थल का निरीक्षण किया है। दोपहर 12:15 बजे हेलीकॉप्टर से दुमका पहुंचने वाले सीएम सोरेन सबसे पहले इंस्टीट्यूट का फीता काटेंगे। यहां आधा दर्जन ग्लाइडर, हेलीकॉप्टर और प्रशिक्षण विमान तैनात हैं, जो ग्लाइडर पायलट लाइसेंस (GPL) से कमर्शियल पायलट लाइसेंस (CPL) तक का कोर्स प्रदान करेंगे। उद्घाटन के बाद सीएम विभिन्न विकास योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे तथा सैकड़ों लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र, ऋण, अनुदान और परिसंपत्तियां वितरित करेंगे। कार्यक्रम दोपहर 2:30 बजे समाप्त होने के बाद वे रांची लौटेंगे।

झारखंड फ्लाइंग इंस्टीट्यूट राज्य का पहला सरकारी विमानन प्रशिक्षण केंद्र होगा। 2023 में कैबिनेट सचिवालय (सिविल एविएशन) के तहत पंजीकृत यह संस्थान डीजीसीए से मान्यता प्राप्त है। हर साल 30 से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित कर पायलट, एयर होस्टेस और ग्राउंड स्टाफ बनाने का लक्ष्य है। इससे न केवल रोजगार के द्वार खुलेंगे, बल्कि दुमका एयरपोर्ट से हवाई सेवाओं की शुरुआत को गति मिलेगी।

सीएम सोरेन ने पूर्व में कहा था, “हमारी सरकार ‘अबुआ छार छार’ के माध्यम से युवाओं को आसमान छूने का अवसर देगी।” यह उद्घाटन झारखंड के 25वें स्थापना दिवस के जश्न के बाद एक और मील का पत्थर साबित होगा। स्थानीय युवा उत्साहित हैं, जो दिल्ली-मुंबई की बजाय घर के पास ही ट्रेनिंग ले सकेंगे।