घने कोहरे के चलते हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस सहित 24 ट्रेनें लंबे समय तक रद्द

Spread the News

रिपोर्ट: संतोष कुमार (@santoshrmg)

रांची/नई दिल्ली, 23 नवंबर 2025: उत्तर भारत में आने वाले घने कोहरे को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। हटिया-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस (ट्रेन नं. 12873/12874) को 1 दिसंबर 2025 से 26 फरवरी 2026 तक पूरी तरह रद्द कर दिया गया है। यह ट्रेन झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली को जोड़ने वाली प्रमुख साप्ताहिक ट्रेनों में से एक है।

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया- “उत्तर भारत में दिसंबर से फरवरी तक घना कोहरा छा जाता है, जिससे दृश्यता शून्य के करीब पहुंच जाती है। सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए हमने 24 लंबी दूरी की ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द करने का निर्णय लिया है।”

मुख्य रद्द ट्रेनें:

• 12873/12874 हटिया–आनंद विहार एक्सप्रेस → 1 दिसंबर से 26 फरवरी तक रद्द

• 18103/18104 टाटानगर–अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस → 1 दिसंबर से 27 फरवरी तक रद्द

• 15621/15622 कामाख्या–आनंद विहार एक्सप्रेस → 4 दिसंबर से 27 फरवरी तक रद्द

• 22857/22858 संतरागाछी–आनंद विहार एक्सप्रेस → 1 दिसंबर से 2 मार्च तक रद्द

यात्रियों से अपील की गई है कि वे अपनी यात्रा से पहले IRCTC वेबसाइट, NTES ऐप या रेलवे हेल्पलाइन 139 पर ट्रेन की स्थिति जरूर जांच लें। पहले से बुक टिकटों का ऑटोमैटिक रिफंड यात्रियों के खाते में 3-5 दिनों में जमा कर दिया जाएगा।

रेलवे ने वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर कुछ स्पेशल ट्रेनें चलाने की भी योजना बनाई है, जिनकी घोषणा जल्द की जाएगी।कोहरे के इस साल पहले से ज्यादा असरदार रहने की चेतावनी मौसम विभाग ने भी जारी की है।