रिपोर्ट: संतोष कुमार (@santoshrmg)
रांची, 21 नवंबर 2025: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2024 के कथित पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इस साजिश का कथित मास्टरमाइंड विनय साह उर्फ हरिहर सिंह को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने गोरखपुर से गिरफ्तार कर लिया। 20 नवंबर को शाहपुर थाना क्षेत्र के हनुमन्त नगर कॉलोनी से पकड़े गए विनय के पास नेपाली और भारतीय सिम कार्ड बरामद हुए। पुलिस के अनुसार, वह नेपाली सिम का इस्तेमाल कर अपनी लोकेशन छिपा रहा था।
पूछताछ में विनय ने स्वीकार किया कि उसने मनोज कुमार, शशिभूषण दीक्षित और संदीप त्रिपाठी के साथ मिलकर रांची के जेड स्क्वायर होटल में साजिश रची थी। गिरोह उम्मीदवारों से लाखों रुपये लेकर परीक्षा से पहले प्रश्नपत्र उपलब्ध कराता था। कुछ अभ्यर्थियों को नेपाल ले जाकर पेपर रटवाने की भी जानकारी सामने आई है।
22 सितंबर 2024 को हुई परीक्षा में अनियमितता के आरोपों के बाद हजारों अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया था। मामला झारखंड हाईकोर्ट पहुंचा, जहां सीबीआई जांच की मांग की गई। अभी तक सीआईडी ने 11 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है।
विनय की गिरफ्तारी को पेपर लीक के बड़े नेटवर्क पर करारा प्रहार माना जा रहा है। अभ्यर्थी लगातार परीक्षा रद्द कर दोबारा आयोजन और सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। जांच आगे भी जारी है।