घाटशिला से नवनिर्वाचित विधायक सोमेश सोरेन ने ली शपथ

Spread the News

रिपोर्ट: संतोष कुमार (@santoshrmg)

रांची, 21 नवंबर 2025: झारखंड विधानसभा में आज घाटशिला से नवनिर्वाचित विधायक सोमेश चंद्र सोरेन ने विधानसभा सदस्य के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने स्पीकर कक्ष में आयोजित संक्षिप्त समारोह में उन्हें संथाली भाषा में शपथ दिलाई। शपथ के बाद सोमेश सोरेन ने अध्यक्ष को पुष्पगुच्छ भेंट कर आभार जताया।

इस अवसर पर झामुमो के वरिष्ठ नेता स्टीफन मरांडी, विधायक लोबिन हेम्ब्रम, जोबा मांझी सहित कई विधायक मौजूद रहे। शपथ लेते ही सोमेश सोरेन विधानसभा के पूर्णकालिक सदस्य बन गए।

शपथ ग्रहण के बाद सोमेश सोरेन ने कहा, “यह जीत मेरे पिता स्वर्गीय रामदास सोरेन के सपनों की जीत है। घाटशिला की जनता ने सभी जाति-समुदायों के साथ मिलकर जो विश्वास दिखाया, उसे मैं जीवनभरaome निभाऊंगा। मैं उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए कटिबद्ध हूँ।”

गौरतलब है कि घाटशिला सीट पर हुए उपचुनाव में सोमेश सोरेन ने पहली बार चुनाव लड़ा और भाजपा के बाबूलाल सोरेन को 38,601 मतों के बड़े अंतर से पराजित किया। उन्हें कुल 1,04,936 वोट मिले, जो घाटशिला के इतिहास में सर्वाधिक है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लिखा, “सोमेश को हार्दिक बधाई। घाटशिला ने एक बार फिर झामुमो पर अटूट विश्वास जताया। युवा विधायक के रूप में वे नई ऊर्जा लेकर आएंगे।”

23 नवंबर को सोमेश सोरेन घाटशिला में 32 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले डिग्री कॉलेज का भूमिपूजन करेंगे। क्षेत्र में उनके विधायक बनने की खुशी का माहौल है।