रिपोर्ट: संतोष कुमार (@santoshrmg)
रामगढ़, 17 नवंबर 2025: लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर रामगढ़ कॉलेज में सोमवार को ‘विकसित भारत पदयात्रा’ का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि एवं सामूहिक ‘वंदे मातरम्’ गायन के साथ हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बड़कागांव के विधायक रोशन लाल चौधरी उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में जिला क्रीड़ा एवं पर्यटन अधिकारी संजीत कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता, सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, भाजपा जिला महामंत्री राजू चतुर्वेदी, रामगढ़ कॉलेज की प्राचार्या डॉ. रत्ना पांडेय, प्रो. संजय सिंह, युवा समाजसेवी पीयूष चौधरी, कार्यक्रम संयोजक राजू कुशवाहा एवं नितेश कुमार मोदी सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
कार्यक्रम स्थल पर अखंड भारत की आकर्षक रंगोली, सरदार पटेल की प्रतिमा के साथ सेल्फी प्वाइंट और ‘रन फॉर यूनिटी’ थीम पर सजावट ने समूचे वातावरण को देशभक्ति से ओत-प्रोत कर दिया। रामगढ़ कॉलेज के हजारों छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ पदयात्रा में भाग लिया।
पदयात्रा रामगढ़ कॉलेज से प्रारंभ होकर डिवाइन ओंकार मिशन स्कूल, टायर मोड़ होते हुए पटेल चौक पहुंची और पुनः कॉलेज परिसर में सम्पन्न हुई। यात्रा के दौरान ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम्’ एवं ‘सरदार पटेल अमर रहें’ के नारे गूंजते रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि सरदार पटेल ने 562 रियासतों को जोड़कर भारत को अखंड बनाया। आज उनकी जयंती पर हमें विकसित भारत और राष्ट्रीय एकता के संकल्प को नई पीढ़ी तक पहुंचाना है। देशहित को सर्वोपरि रखकर ही हम लौहपुरुष को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं।
आयोजकों ने बताया कि यह पदयात्रा केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि सरदार पटेल के ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के सपने को साकार करने की दिशा में एक सशक्त कदम है।