झारखंड कांग्रेस विधायकों का इंग्लैंड दौरा रद्द: हाईकोर्ट ने पासपोर्ट रिलीज की याचिका खारिज की

Spread the News

कोलकाता, 01 नवंबर 2025: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, विधायक राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी का इंग्लैंड जाने का सपना टूट गया। कलकत्ता हाईकोर्ट ने बुधवार को तीनों की विदेश यात्रा की अनुमति वाली याचिका खारिज कर दी। जस्टिस अमृता सिन्हा ने कहा, “मौजूदा हालात में पासपोर्ट लौटाना या विदेश जाने की इजाजत देना उचित नहीं, क्योंकि जांच से बचने का खतरा है।”

तीनों लंदन में अंतरराष्ट्रीय व्यापार सम्मेलन में भाग लेने जा रहे थे। इसके लिए उन्होंने जब्त पासपोर्ट रिलीज करने की गुहार लगाई थी। लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार ने विरोध जताते हुए कहा कि 2022 के कैश कांड की जांच अधर में है।

30 जुलाई 2022 को हावड़ा के पांचला में पुलिस ने इनकी कार से 49.85 लाख रुपये नकद बरामद किए थे। आरोप था कि ये विधायक झारखंड में कांग्रेस सरकार गिराने की साजिश रच रहे थे और असम के तत्कालीन मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से मिलने कोलकाता आए थे। कांग्रेस ने तुरंत तीनों को निलंबित किया। कोर्ट ने सशर्त जमानत दी, लेकिन पासपोर्ट जमा कराया। ED ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया।

हाईकोर्ट ने पहले चार्जशीट पर रोक लगाई थी, लेकिन अब सख्ती बरती। राजनीतिक गलियारों में हलचल है। भाजपा इसे हॉर्स ट्रेडिंग की नाकामी बता रही है, जबकि कांग्रेस राजनीतिक बदला करार दे रही है।

फिलहाल, तीनों के पास सुप्रीम कोर्ट का रास्ता बाकी है। जांच तेज होने की संभावना है।