नवी मुंबई, 30 अक्टूबर: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ICC वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली। यह जीत न केवल ऑस्ट्रेलिया के आठ साल के सेमीफाइनल अपराजेय क्रम को तोड़ने वाली थी, बल्कि महिला वनडे इतिहास का सबसे बड़ा सफल रन चेज (339 रन) भी रच दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फोएबे लिचफील्ड (119), एलिस पैरी (77) और एश्ली गार्डनर (63) की पारियों के दम पर 50 ओवरों में 338/7 रन बनाए। जवाब में भारत ने 48.3 ओवरों में 339/5 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। जेमिमा रोड्रिग्स (नाबाद 127, 134 गेंदें, 14 चौके) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (अर्धशतक) की 167 रनों की साझेदारी मैच की टर्निंग पॉइंट रही। अंतिम ओवर में अमनजोत कौर ने चौका जड़कर जीत पक्की की।
यह भारत की तीसरी वर्ल्ड कप फाइनल एंट्री है (2005, 2017 के बाद)। मैच का कुल स्कोर 679 रन वर्ल्ड कप इतिहास में सर्वाधिक रहा। 2 नवंबर को फाइनल में भारत का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा, जिसने इंग्लैंड को हराया। जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में जश्न का माहौल था। पुरुष टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी स्टेडियम में मैच देखा और टीम को बधाई दी।
भारतीय बेटियों ने न सिर्फ कंगारुओं का घमंड तोड़ा, बल्कि महिला क्रिकेट में नया कीर्तिमान स्थापित किया। देश गर्व से भरा है।