राहुल गांधी का सनसनीखेज आरोप: मुख्य निर्वाचन आयुक्त पर वोट चोरी का इल्जाम

Spread the News

नई दिल्ली, 19 सितंबर 2025: कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस समर्थक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए सुनियोजित प्रयास हुए, और सीईसी “वोट चोरों” और “लोकतंत्र की हत्या करने वालों” की रक्षा कर रहे हैं। गांधी ने निर्वाचन आयोग से कर्नाटक सीआईडी के साथ एक सप्ताह में जानकारी साझा करने की मांग की।

गांधी ने कर्नाटक के आलंद विधानसभा क्षेत्र में 2023 के चुनाव से पहले 6,018 मतदाताओं के नाम हटाने के असफल प्रयासों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सॉफ्टवेयर के जरिए कांग्रेस समर्थकों को निशाना बनाया गया, जिसमें फर्जी मोबाइल नंबरों से फॉर्म 7 भरे गए। महाराष्ट्र के राजुरा में भी फर्जी वोटर जोड़े गए। गांधी ने इसे “लोकतंत्र पर परमाणु बम” बताया।

उन्होंने आरोप लगाया कि ईसीआई ने कर्नाटक सीआईडी के 18 पत्रों का जवाब नहीं दिया, जो “संविधान की हत्या” को छिपाने जैसा है। ईसीआई ने इन आरोपों को “आधारहीन” बताते हुए कहा कि डिलीशन के लिए सुनवाई जरूरी है और आलंद मामले में उसने ही एफआईआर दर्ज की थी।

बिहार चुनाव से पहले यह विवाद गहरा रहा है। जहां कांग्रेस इसे लोकतंत्र का मुद्दा बता रही है, जबकि बीजेपी इसे हताशा करार दे रही है। गांधी ने चेतावनी दी कि “हाइड्रोजन बम” जैसे और खुलासे होंगे।