रामगढ़, 15 सितंबर 2025: राधा गोविंद विश्वविद्यालय में हिंदी दिवस (14 सितंबर) के उपलक्ष्य में हिंदी सप्ताह (15-20 सितंबर 2025) का उद्घाटन समारोह आज विश्वविद्यालय परिसर में हर्षोल्लास और सांस्कृतिक उत्साह के साथ आयोजित किया गया। समारोह की शुरुआत कुलाधिपति बी. एन. साह, सचिव प्रियंका कुमारी, कुलपति प्रो. (डॉ.) रश्मि, कुलसचिव प्रो. (डॉ.) निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो. (डॉ.) अशोक कुमार, प्रबंध समिति सदस्य अजय कुमार और हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. मनमीत कौर द्वारा दीप प्रज्वलन और स्वर्गीय राधा देवी व गोविंद साह के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। सरस्वती वंदना और स्वागत गीत ने माहौल को सांस्कृतिक रंगों से सराबोर कर दिया।
मुख्य अतिथि डॉ. अनामिका (विभागाध्यक्ष, रामगढ़ कॉलेज) ने “हिंदी की वैश्विक पहचान और संभावनाएं” विषय पर प्रेरक व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा, “हिंदी केवल एक भाषा नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक और राष्ट्रीय पहचान का प्रतीक है। विश्व स्तर पर हिंदी की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए युवाओं को इसे गर्व के साथ अपनाना चाहिए।”
कुलाधिपति बी. एन. साह ने हिंदी विभाग की पहल की सराहना करते हुए कहा कि मातृभाषा के प्रति प्रेम और सम्मान हमें वैश्विक मंच पर सशक्त बनाता है। सचिव प्रियंका कुमारी ने हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सभी भारतीय भाषाओं के सम्मान की आवश्यकता पर बल दिया। हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. मनमीत कौर ने सप्ताह भर की गतिविधियों, जैसे निबंध लेखन, वाद-विवाद, कविता-पाठ और भाषण प्रतियोगिता, की जानकारी दी, जो छात्रों में हिंदी के प्रति रचनात्मकता और रुचि बढ़ाने के लिए आयोजित की जाएंगी।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के प्राध्यापक और छात्र-छात्राओं की भारी संख्या में उपस्थिति रही। संचालन डॉ. सत्येन्द्र कुमार ने और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अंजनी कुमार मिश्रा ने किया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।