रामगढ़ उपायुक्त ने गोला प्रखंड का दौरा कर योजनाओं का लिया जायजा

Spread the News

रामगढ़, 13 सितंबर 2025: शनिवार को रामगढ़ के उपायुक्त श्री फैज अहमद मुमताज ने गोला प्रखंड के संग्रामपुर पंचायत अंतर्गत सरलाकला गांव का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने बेदिया जारा टोला में सिद्धा संस्था द्वारा संचालित गोबर गैस संयंत्र, लाह उत्पादन, पोल्ट्री फार्मिंग और पोषण वाटिका जैसी पहलों का निरीक्षण किया। इस गांव में 45 में से 35 घरों में गोबर गैस संयंत्र स्थापित किए गए हैं, जबकि 3 घरों में आधुनिक चूल्हे प्रदान किए गए हैं। तायमा जलच्छादन क्षेत्र में कुल 150 घरों में गोबर गैस संयंत्र, 175 घरों में उन्नत चूल्हे और 150 परिवारों को सब्जी बीज वितरित किए गए हैं। इन प्रयासों से ग्रामीणों की सब्जी खपत में वृद्धि हुई है और महिलाओं व किशोरियों में कुपोषण की समस्या में कमी आई है।

उपायुक्त ने ग्रामीणों से बातचीत कर गोबर गैस संयंत्रों से मिल रहे लाभों का आकलन किया और प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. सुधा वर्मा को आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया। निरीक्षण के दौरान जानकारी दी गई कि आजीविका को बढ़ावा देने के लिए 60 परिवारों को कुसुम पेड़ों पर लाह की खेती के लिए बीज उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे प्रत्येक परिवार को 20 से 35 हजार रुपये की अतिरिक्त आय प्राप्त हो रही है। इसके अलावा, 150 परिवारों को कड़कनाथ नस्ल की मुर्गियां वितरित की गई हैं, जिससे अंडा उत्पादन के साथ-साथ ग्रामीणों की आय में वृद्धि हो रही है।

सिद्धा संस्था का लक्ष्य तायमा जलच्छादन क्षेत्र को “शून्य कार्बन उत्सर्जन क्षेत्र” के रूप में विकसित करना है। इस संदर्भ में उपायुक्त ने संस्था और ग्रामीणों को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया। उन्होंने डीएमएफटी और अन्य योजनाओं के तहत गांव में विकास कार्यों को तेज करने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिए।

इस दौरे में ग्रामीण तिरतनाथ महतो, बिर्भल बेदिया, अनीता देवी, दीपह्माला देवी, पंचायत मुखिया सीताराम मुंडा, संस्था के प्रतिनिधि सूरज पासवान, संधीत कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।