रांची, 14 सितंबर 2025: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच आज यूएई में होने वाले क्रिकेट मुकाबले ने राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने इस मैच का कड़ा विरोध जताते हुए कहा, “मैं क्रिकेट प्रेमी हूं, लेकिन पाकिस्तान जैसे दुश्मन देश के साथ खेलना ठीक नहीं। मैं नहीं चाहता कि भारत उसका सामना करे।” उनके इस बयान ने झारखंड और देशभर में बहस छेड़ दी है।
एशिया कप (9-28 सितंबर) के ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान हैं। अंसारी ने जुलाई में टूर्नामेंट की घोषणा के बाद कहा था, “पाकिस्तान से नफरत है, उसे देखना भी नहीं चाहता।” हाल के आतंकी हमलों, जैसे पहलगाम हमले, के बाद उनका रुख और सख्त हुआ। उन्होंने बीजेपी और बीसीसीआई पर राष्ट्रीय हितों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया।
बीजेपी ने अंसारी को ‘पाकिस्तान समर्थक’ बताकर पलटवार किया, जबकि अंसारी ने स्पष्ट किया कि उनका विरोध राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है। विपक्षी दल, जैसे शिवसेना (यूबीटी), भी इस मुकाबले को शहीदों का अपमान बता रहे हैं। एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के टूर्नामेंट आयोजन पर सवाल उठ रहे हैं। बीसीसीआई ने चुप्पी साध रखी है। यह विवाद खेल और राजनीति के बीच तनाव को उजागर करता है। मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर होगा, लेकिन विवाद ने उत्साह पर असर डाला है।