रांची, 13 सितंबर 2025: राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) की शासी परिषद की 61वीं बैठक आज झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर रांची में आयोजित हुई। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में रिम्स की स्वास्थ्य सेवाओं, खराब उपकरणों और प्रशासनिक खामियों पर चर्चा हुई। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, स्वास्थ्य सचिव अजय कुमार सिंह, रिम्स निदेशक डॉ. राजकुमार, वाणिज्यिक सचिव अमित कुमार, रिनपास निदेशक डॉ. अमोल रंजन और कांके विधायक सुरेश बैठा मौजूद थे। तीन घंटे तक चली बैठक में कोर्ट के 16 एजेंडों पर विचार हुआ।
बैठक में खराब वेंटिलेटरों और उपकरणों को तुरंत बदलने, विशेष रूप से MRI मशीन की खरीद प्रक्रिया तेज करने का निर्णय लिया गया। ट्रॉमा सेंटर की सुविधाओं और रखरखाव को दुरुस्त करने पर जोर दिया गया। रिम्स के डॉक्टरों की निजी प्रैक्टिस पर सख्ती और इसकी निगरानी का आदेश दिया गया। मेडॉल-हेल्थ मैप जैसे जांच केंद्रों के करार की समीक्षा, 100 डॉक्टरों की पदोन्नति और भवन निर्माण जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “रिम्स को देश का शीर्ष संस्थान बनाने के लिए सभी खामियों को दूर किया जाएगा।” हाईकोर्ट की अगली सुनवाई 19 सितंबर को होगी, और अगली बैठक 9 अक्टूबर को निर्धारित है। यह बैठक रिम्स की व्यवस्था सुधारने और मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।