रामगढ़, 11 सितंबर 2025: बुधवार को उपायुक्त श्री फैज अक अहमद मुमताज के निर्देश पर उप विकास आयुक्त श्री आशीष अग्रवाल की अध्यक्षता में रामगढ़ के उप विकास आयुक्त कार्यालय में पेयजल व्यवस्था और स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में यूनिसेफ की सहयोगी संस्था आईडीएफ के प्रतिनिधि श्री निर्भय कुमार मोदी ने जानकारी दी कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक “स्वच्छता ही सेवा” अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान गंदे स्थानों को चिन्हित कर जन सहयोग से उनकी सफाई की जाएगी और सफाई से पहले व बाद की तस्वीरें स्वच्छ भारत मिशन के पोर्टल पर अपलोड की जाएंगी।
कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, रामगढ़, श्री सुरेंद्र कुमार दिनकर ने जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले में चल रही योजनाओं की प्रगति पर विस्तृत जानकारी दी। उप विकास आयुक्त ने निर्माणाधीन जलापूर्ति योजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया।
बैठक में जलापूर्ति योजनाओं में विद्युत आपूर्ति से संबंधित समस्याओं का मुद्दा भी उठा। इस पर उप विकास आयुक्त ने कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग को इन समस्याओं को यथाशीघ्र हल करने के निर्देश दिए, ताकि योजनाओं का कार्य सुचारू रूप से चल सके।
यह बैठक जिले में स्वच्छता और पेयजल सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।