रामगढ़, 11 सितंबर 2025 : राधा गोविंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, रामगढ़ में आज रंगोत्सव कार्यक्रम का आयोजन बड़े हर्ष और उत्साह के साथ किया गया।
कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों की रचनात्मक प्रतिभा को मंच प्रदान करने हेतु सुलेख लेखन, चित्रकला, कार्ड मेकिंग, कार्टून कैरेक्टर मेकिंग, मास्क मेकिंग एवं टैटू कला प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। इस अवसर पर बच्चों ने अपनी कल्पनाशक्ति और कला-कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
सुलेख लेखन प्रतियोगिता में छात्रों ने सुंदर, स्पष्ट और आकर्षक लेखन प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। वहीं चित्रकला प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने सामाजिक सरोकार, पर्यावरण संरक्षण, राष्ट्रभक्ति एवं सांस्कृतिक धरोहर जैसे विषयों पर रंग-बिरंगी कृतियां बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। टैटू कला प्रतियोगिता में भी बच्चों ने अनूठे और रचनात्मक डिजाइन प्रस्तुत किए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सुजीत कुमार मोहंती ने विद्यार्थियों की कलात्मक प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि, “ऐसे आयोजन बच्चों की रचनात्मक अभिव्यक्ति को बढ़ावा देते हैं और उनमें आत्मविश्वास का संचार करते हैं।”
इस अवसर पर विद्यालय प्रशासक के. एन. सिंह, समस्त शिक्षकवृंद एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।