रामगढ़: गिद्दी ‘सी’ कोलियरी भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई ने सात को गिरफ्तार

Spread the News

रामगढ़, 10 सितंबर 2025: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने झारखंड के रामगढ़ जिले में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के गिद्दी ‘सी’ कोलियरी में कोयला परिवहन से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है। सात महीने की जांच के बाद मंगलवार को सीबीआई की रांची एंटी-करप्शन ब्रांच ने यह कार्रवाई की। गिरफ्तारियों में तीन सीसीएल कर्मचारी और चार निजी व्यक्ति शामिल हैं।

सीबीआई ने फरवरी 2025 में गिद्दी ‘सी’ लोकल सेल में रिश्वतखोरी की शिकायतों पर जांच शुरू की थी। 26 फरवरी को छापेमारी के बाद केस दर्ज हुआ। जांच में पता चला कि आरोपी कोयला व्यापारियों से कोयला लिफ्टिंग के लिए ‘कमीशन’ के नाम पर रिश्वत वसूल रहे थे। जून 2025 में आठ ठिकानों पर छापेमारी में मोबाइल रिकॉर्ड और संदिग्ध लेन-देन के सबूत मिले, जैसे एक आरोपी के फोन से 90,860 रुपये का ट्रांजेक्शन।

गिरफ्तार आरोपियों में अनिल कुमार (सिक्योरिटी ऑफिसर/मैनेजर), दीपक कुमार (क्लर्क), नरेश कुमार (सिक्योरिटी गार्ड), और चार दलाल मोहम्मद सद्दाम, इसराइल अंसारी, मोहम्मद तबारक (20,000 रुपये रिश्वत का आरोप), और अरुण लाल (3,000 रुपये रिश्वत का आरोप) शामिल हैं। सभी को रांची कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

सीबीआई के अधिकारी ने बताया, “यह रैकेट लंबे समय से चल रहा था। जांच जारी है और अन्य की भूमिका की पड़ताल हो रही है।” जुलाई 2025 में गिद्दी-ए कोलियरी में भी चार लोग गिरफ्तार हुए थे। यह कार्रवाई कोयला क्षेत्र में भ्रष्टाचार रोकने की दिशा में महत्वपूर्ण है।