राधा गोविंद पब्लिक स्कूल में शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन

Spread the News

रामगढ़, 10 सितम्बर 2025 : राधा गोविंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में आज प्रातःकालीन वंदना सभा के दौरान छात्र परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों के लिए भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर का मुख्य उद्देश्य छात्रों में नेतृत्व क्षमता, कर्तव्यनिष्ठा एवं उत्तरदायित्व की भावना का विकास करना था। समारोह में नवनिर्वाचित सह-हेड बॉय, हेड गर्ल, हाउस कैप्टन, डिसिप्लिन इंचार्ज, कल्चरल इंचार्ज, हॉस्टल इंचार्ज, इको क्लब, म्यूजिक क्लब तथा अन्य परिषद सदस्यों को विद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुजीत कुमार मोहंती द्वारा सैश, रिबन एवं बैज प्रदान कर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

छात्रों ने निष्ठा, ईमानदारी और पूर्ण मनोयोग से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. मोहंती ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि “छात्र जीवन में नेतृत्व की जिम्मेदारी निभाना एक गौरव का विषय है। यह अनुभव भविष्य में राष्ट्र निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस मंच के माध्यम से विद्यार्थी अनुशासन, सहयोग और नेतृत्व जैसे मूल्यों को आत्मसात करेंगे।”

समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण, कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।