रामगढ़, 8 सितंबर 2025: इनरव्हील क्लब रामगढ़ ने एक बार फिर सामाजिक सेवा की मिसाल पेश की है। क्लब ने पोलियो से ग्रसित एक जरूरतमंद बालिका को बैसाखी प्रदान कर उसकी जिंदगी को आसान बनाने का प्रयास किया। यह बालिका 5 वर्ष की उम्र से पोलियो से पीड़ित थी और चलने-फिरने में असमर्थ थी।
क्लब ने पहले इस बालिका को ट्राइसाइकिल प्रदान की थी, लेकिन वह इसका उपयोग करने में असमर्थ थी। इस समस्या को देखते हुए इनरव्हील क्लब ने त्वरित निर्णय लेते हुए उसे बैसाखी उपलब्ध कराई, ताकि वह अपने दैनिक कार्यों में आत्मनिर्भर हो सके।
इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष नमिता श्रॉफ, जेनेशा वडेरा, मेघा बगड़िया, निधि चौधरी, नीरु साहनी, अनुराधा श्रॉफ, अंबाली जैन, हरमीत कौर, राजेंद्र बुधवाल, दीपा वडेरा, राजेंद्र कालरा, मधु अग्रवाल, रंजू अरोड़ा, जसमीत कौर, नवलजीत कौर, गुरबक्श कौर, विजयलक्ष्मी आयंगर, पिंकी पोद्दार सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
क्लब की अध्यक्ष नमिता श्रॉफ ने कहा, “हमारा उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों की मदद करना है। इस बालिका की जरूरत को समझते हुए हमने उसे बैसाखी दी, ताकि वह आत्मविश्वास के साथ अपने कदम बढ़ा सके।”
इस पहल की स्थानीय लोगों ने सराहना की है और इसे सामाजिक उत्थान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। इनरव्हील क्लब भविष्य में भी ऐसे कार्यों को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है।