जैक ने मैट्रिक और इंटर परीक्षा में पेन को बनाया अनिवार्य, फर्जीवाड़ा पर लगेगी रोक

Spread the News

रांची, 7 सितंबर 2025: झारखंड अधिविद्य परिषद (JAC) ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए परमानेंट एजुकेशन नंबर (PEN) को अनिवार्य कर दिया है। यह कदम छात्रों की पहचान को यूनिक नंबर से जोड़कर शैक्षणिक प्रणाली में पारदर्शिता और विश्वसनीयता बढ़ाने के लिए उठाया गया है।

JAC के अनुसार, PEN यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इंफॉर्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन (U-DISE) के तहत जनरेट होगा। स्कूलों को छात्रों का डेटा, जिसमें आधार, कक्षा, माता-पिता का नाम और जन्मतिथि शामिल है, U-DISE पोर्टल पर अपलोड करना होगा। इसके बाद प्रत्येक छात्र को एक यूनिक PEN मिलेगा, जिसे ट्रांसफर सर्टिफिकेट (TC) पर दर्ज करना अनिवार्य होगा।

हाल ही में इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में चतरा के टंडवा में प्रिंस कुमार को रोहित कुमार साव की जगह परीक्षा देते पकड़ा गया था। PEN की अनिवार्यता से ऐसे फर्जी पंजीकरण और नकल पर अंकुश लगेगा। हालांकि, कई स्कूलों में डेटा अपलोड में देरी के कारण PEN जनरेट करने में समस्याएं आ रही हैं, जिससे अभिभावकों को प्रवेश प्रक्रिया में परेशानी हो रही है।

यूपी बोर्ड ने भी कक्षा 9 और 11 के लिए PEN अनिवार्य किया है, लेकिन वहां 50% छात्रों के पास PEN नहीं है। JAC का यह कदम परीक्षा प्रणाली को मजबूत करेगा, बशर्ते स्कूल और शिक्षा विभाग तकनीकी सहयोग बढ़ाएं।