रांची, 2 सितंबर 2025: झारखंड सरकार की नई उत्पाद नीति 2025-26 के तहत रांची में शराब की बिक्री का समय बढ़ाकर रात 11 बजे तक कर दिया गया है। 1 सितंबर से लागू इस नीति में शराब की खुदरा बिक्री निजी हाथों में सौंपी गई है। रांची की 150 में से 138 दुकानों ने बिक्री शुरू कर दी है, जबकि शेष में प्रक्रिया जारी है।
नई नीति के तहत दुकानें सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक खुली रहेंगी। कीमतों में बदलाव हुआ है—देसी शराब और बियर 10-300 रुपये महंगे हुए, जबकि प्रीमियम विदेशी शराब जैसे चिवास रीगल 18 (₹7,700) सस्ती हुई। वैट 75% से घटकर 5% हुआ, लेकिन अन्य टैक्सों से कुछ ब्रांड्स महंगे हैं। ओवरप्राइसिंग पर ₹50,000 से ₹1 लाख तक जुर्माना और लाइसेंस रद्द करने की चेतावनी है।
ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम से स्टॉक की डिजिटल निगरानी होगी। मॉल्स में कंपोजिट दुकानें और मॉडल शॉप्स खुलेंगी, जहां शराब पीने की सुविधा मिल सकती है। पहले दिन सप्लाई में देरी हुई, लेकिन किंगफिशर, रॉयल चैलेंज जैसे ब्रांड्स की मांग रही। सरकार का लक्ष्य ₹3,000 करोड़ राजस्व और अवैध बिक्री पर रोक है। निजीकरण से पारदर्शिता बढ़ेगी, लेकिन कीमत वृद्धि से आम लोग प्रभावित हो सकते हैं। व्यापारियों को 12% लाभांश मिलेगा।